Ranchi: डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,राँची में अन्तरसदनीय कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने चार सदनों-स्वामी दयानंद सदन,स्वामी श्रद्धानंद सदन,महात्मा हंसराज सदन,महात्मा आनन्द स्वामी सदन की ओर से तीन-तीन प्रतिभगियों ने ओज पूर्ण कविताओं का सस्वर वाचन कर ख़ूब तालियाँ बटोरीं।
इस काव्य पाठ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के बीच काँटे की टक्कर रही।निर्णायक मण्डली ने अपने निर्णायक कौशलों का प्रयोग कर प्रथम एवं द्वितीय स्थान हंसराज सदन की दक्षा प्रसाद व अक्षरा राज और तृतीय स्थान महात्मा आनन्द स्वामी सदन की सृष्टि मिश्रा को घोषित किया।
विद्यालय के प्राचार्य एस के मिश्रा ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों की बौद्धिक क्षमता में उत्तरोत्तर विकास होता है तथा उनके अंदर आत्मविश्वास की भावना जागृत होती है।
इस काव्य पाठ प्रतियोगिता को सफल बनाने में सी.सी.ए. इंचार्ज शिक्षक सोवन देव चक्रवर्ती एवं शिक्षिका मौसमी मज़ूमदार की महती भूमिका रही।
This post has already been read 979 times!