गरीबों, पिछड़ों के लिए बाबा साहेब ने सदैव संघर्ष किया: पूनम दूबे
ओरमांझी: डीएवी स्कूल मुन्ना पतरा ओरमांझी में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्या पूनम दूबे ने संविधान शिल्पी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब सभी वर्ग के प्रिय थे।उन्होंने सर्वजन के उत्थान के लिए कार्य किया। शोषितों, पीड़ितों वंचितों एवं दलितों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। हम सब उनके महान व्यक्तित्व एवं जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लें।इस अवसर पर चित्राकंन, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीन से कक्षा दस तक के छात्रों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया। छात्रों ने जहां एक ओर अपनी रचनात्मक कल्पना की विभिन्न पहलुओं को कैनवस पर उतारकर जीवंत कर दिया वहीं अपने निबंध एवं भाषणों के माध्यम से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सैद्धांतिक जीवन मूल्यों को उजागर कर, जन-जन को जागरूक करने एवं उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को भारतीय प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों व छात्रों का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर मुख्य रूप से इंदू कुमारी, रिंकी सिंह, ज्योति कुमारी, संगीता कुमारी, रिया कुमारी, रेखा कुमारी, कुलदीप कुमार, बबलू कुमार, नूतन कुमारी, जया कुमारी, चंदा कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
This post has already been read 2756 times!