डीएवी पब्लिक स्कूल की प्राथमिक शाखा में खेलकूद महोत्सव फिटनेस एंड फेस्टा 2024- 25 का वृहद आयोजन

Ranchi: डी ए वी पब्लिक स्कूल में खेलकूद महोत्सव फिटनेस एवं फेसटा 2024 -25 का बृहद आयोजन हुआ.। आयोजन के मुख्य अतिथि श्री मुकुल टोप्पो प्रशाखा पदाधिकारी झारखंड स्पोर्ट्स एकेडमी खेलगाँव एवं पुष्पा हासा ऑफिसर झारखंड स्पोर्ट्स अकादमी खेलगाँव थे।मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य सह ए आर ओ डी ए वी पब्लिक स्कूल्स झारखण्ड जोन जे ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया।
इस अवसर पर संस्थान के गणमान्य सदस्य श्री एमके सिन्हा प्राचार्य डी ए पब्लिक स्कूल कपिलदेव सह क्षेत्रीय निदेशक डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखंड जोन बी, प्राचार्य तापस घोष बरियातू, एसके मिश्रा प्राचार्य पुंदाग, रोशी वाधवानी प्राचार्य , डी ए वी पब्लिक स्कूल आनंद स्वामी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री मुकुल टोप्पो ने गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में खेल महोत्सव फिटनेस एवं फेस्ट का ध्वज फहराकर शुभारंभ किया और कहा कि खेलकूद को अपने जीवन में अहम स्थान देना चाहिए। मैं आपकी हर संभव मदद करने को हमेशा तत्पर हूँ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एस के मिश्रा सह क्षेत्रीय निदेशक डी ए वी पब्लिक स्कूल्स झारखंड जोन जे श्री एस के मिश्रा ने अपने उद्बोधन में खेलकूद को शैक्षिक वातावरण का एक अभिन्न अंग बताते हुए सभी छात्रों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया एवं सभी प्रतिभागियों की भूरि भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर बच्चों ने मार्च पास्ट करके ध्वज को सलामी दी। साथ ही नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी के विद्यार्थियों द्वारा अद्भुत रंगारंग ड्रिल कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर 50 मीटर दौड़, 100 मी.दौड़, फ्रॉग रेस, स्पून एंड मार्बल रेस, बुक बैलेंसिंग रेस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं ।हर इवेंट में जीतने वाले विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार स्वरूप पदक प्रदान किए गए। इस आयोजन को सफल बनाने में खेल प्रशिक्षक एस एम अजीम , संजय मंडल, अमरनाथ तिवारी , प्रलय कर्मकार एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही।

This post has already been read 31 times!

Sharing this

Related posts