Ranchi: सोमवार को बिरसा मुंडा फन पार्क, रिलेशन एवं डांसपिरेशन स्टूडियो के संयुक्त तत्वावधान में बिरसा मुंडा फन पार्क में आयोजित “सांस्कृतिक संध्या” कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा दिखाई। साथ ही साथ छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का अपने नृत्य के माध्यम से शानदार परिचय दिया। जिसने दर्शकों का दिल छू लिया।यह कार्यक्रम छात्रों के लिए एक मंच था, जहां उन्होंने अपनी डांस स्किल्स को प्रदर्शित किया और अपने गुरु के दिशा निर्देशन में कला का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया।
बिरसा मुंडा फन पार्क के वातावरण मे छात्रों का आत्म विश्वास और समर्पण साफ दिखाई दे रहा था। विभिन्न डांस फ।र्म्स के माध्यम से छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी, जिनमें क्लासिकल से लेकर मार्डन और बॉलीवुड डांस शामिल थे। हर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया और तालियो की गड़ गड़ाहाट से पूरा पार्क गूंज उठा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जेल पार्क के संचालक आर्यन चोपड़ा, रिलेशन के निदेशक आशुतोष द्विवेदी,डांसपिरेशन स्टूडियो कि निर्देशिका कविता कुमारी व अभिषेक कुमार ने सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मंच का संचालन रंजीत गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डांसपिरेशन स्टूडियो कि खुशी कुमारी, तनु कुमारी, बिरसा मुंडा फन पार्क के कुंदन सोनी, निरंजन राम, दीपक कुमार सूरज कुमार, मुन्ना दास, इस्तियाक शेख का अहम योगदान रहा।
इस दौरान पर रांची के मशहूर कलाकार निशार उर्फ जूनियर मिथुन दा ने अपने नृत्य प्रस्तुत कर आकर्षण का केंद्र रहे।
कार्यक्रम के समापन के बाद दर्शकों ने छात्रों और उनके कोरियोग्राफरो की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। लोगों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों को आत्मविश्वास मिलता है और वे अपनी कला को एक नए स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित होते हैं।
This post has already been read 24 times!