नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने की घटना को घोर लापरवाही और शर्मनाक स्थिति करार देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार विफल हो गई है. सिस्टम को दोगुना बीमार बना दिया गया है.
मल्लिकार्जन खड़गे ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ”डबल इंजन सरकार ने हमारी स्वास्थ्य प्रणाली को दोगुना बीमार बना दिया है।”
उन्होंने कहा, ”यूपी के कानपुर के एक सरकारी अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाया गया, जिससे ये बच्चे एचआईवी-एड्स और हेपेटाइटिस बी, सी जैसी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ गए.”
उन्होंने कहा कि यह गंभीर लापरवाही शर्मनाक है. भाजपा सरकार के इस अक्षम्य अपराध की सजा मासूम बच्चे भुगत रहे हैं। कल मोदी जी हमें 10 महत्वाकांक्षाओं के बारे में बड़ी-बड़ी बातें सिखा रहे थे, क्या उन्होंने कभी अपनी भाजपा सरकारों को जवाबदेह ठहराया है?
This post has already been read 2214 times!