मुंबई। अभिषेक बच्चन और उनकी धर्मपत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी को लेकर बनाई जाने वाली फिल्म गुलाब जामुन को लेकर खबर मिल रही है कि इस फिल्म की योजना को बंद कर दिया गया है। इस फिल्म का निर्माण अनुराग कश्यप करने वाले थे, जबकि अनुराग के सहायक रहे सर्वेश मेवाड़ा इस फिल्म के साथ निर्देशन के मैदान में कदम रखने वाले थे। अनुराग ने इस फिल्म के निर्माण की घोषणा पिछले साल उस वक्त की थी, जब अभिषेक उनकी फिल्म मनमर्जियां में काम कर रहे थे। उस वक्त अभिषेक भी इस फिल्म की योजना को लेकर उत्साहित थे, लेकिन बाद में अनुराग कश्यप की फिल्म कंपनी फैंटम बंद हो गई और नवंबर में इस फिल्म के निर्माण की जिम्मेदारी निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने ले ली। सूत्र बताते हैं कि अभिषेक इस फिल्म में काम करने के लिए अब भी उत्सुक हैं, लेकिन ऐश्वर्या राय ने मना कर दिया है। इसके बाद ही फिल्म की योजना खतरे में पड़ गई। सूत्र बताते हैं कि इस बारे में ऐश्वर्या राय से संपर्क किया गया, लेकिन जब वे अपना रवैया बदलने के लिए सहमत नहीं हुईं, तो फिल्म की योजना को बंद करने का फैसला किया गया। पिछले साल ऐश्वर्या राय की फिल्म फन्ने खां रिलीज हुई थी और बाक्स आफिस पर बुरी तरह से असफल साबित हुई थी। सूत्रों ने गुलाब जामुन में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जगह किसी और जोड़ी को कास्ट करने की संभावना को लेकर कहा है कि इस बारे में विचार हुआ, लेकिन बाद में इस संभावना को खारिज कर दिया गया।
This post has already been read 8779 times!