झारखंड के सात जिलों में दो सितंबर को भारी बारिश होने की आशंका

रांची। राज्य के सात जिलों में दो सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है। यह जानकारी मौसम विभाग ने रविवार को दी है।
विभाग के अनुसार जिन जिलों में भारी बारिश हो सकती है उनमें राज्य के उत्तर पूर्वी जिले और मध्यवर्ती जिले शामिल हैं। इनमें देवघर, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज और पाकुड़ शामिल हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश खूंटी जिले के अड़की में 21 मिमी रिकॉर्ड किया गया।
रविवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह से मौसम साफ रहा धूप खिली रही। धूप के चलते गर्मी का एहसास हुआ और उमस भी दर्ज किया गया।
उल्लेखनीय है कि रांची समेत पूरे झारखंड में पिछले तीन माह से भारी बारिश हो रही है। इससे आमजन जीवन प्रभावित हुआ। सभी नदी, नाले और डैम उफान पर हैं। मौसम विभाग के अनुसार सितंबर माह में भी राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

This post has already been read 773 times!

Sharing this

Related posts