जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में आगामी लोक सभा आम चुनाव 2024 को लेकर प्रेसवार्ता का किया गया आयोजन

Ranchi: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक 02.03.2024 को लोकसभा चुनाव से जुड़े कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान देवघर, सारठ, मधुपुर विधानसभा अंतर्गत लोकसभा चुनाव से जुड़े कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि तय समय सीमा मे पूर्ण कर लें, ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की छोटी से छोटी कमियां न रहे। साथ ही उपायुक्त ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को निर्देशित किया कि असामाजिक तत्वों व चुनाव कार्य में बाधा पहुचाने वालों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करें।

इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने वल्नरेबल मैपिंग vulnerable mapping), क्रिटिकल बूथ, स्ट्रांग रूम, यूनिक बूथ कर लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्वाचन से जुड़े कार्यों को बेहतर तरीके से ससमय करने का निदेश दिया। साथ ही विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यकता का आकलन करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया। आगे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों व पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का कारण ज्ञात करते हुए उनसे समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यों को पूर्ण कर ससमय प्रतिवेदन समर्पित करें। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि मतदान केंद्रों पर आवश्यक सारी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करें, ताकि महिला, दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता सुगमतापूर्वक अपने मत का प्रयोग कर सकें।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर, निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर, निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी, संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 3766 times!

Sharing this

Related posts