मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता नसीरूद्दीन शाह सुपरहिट फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ के सीक्वल में काम करने जा रहे हैं। वर्ष 1983 में प्रदर्शित कुंदन शाह के निर्देशन में बनी फिल्म जाने भी दो यारों को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। फिल्म में नसीरूद्दीन शाह और रवि बासवानी ने स्ट्रगलिंग फोटोग्राफर का किरदार निभाया था। फिल्म के पहले पार्ट के अंत में दिखाया गया था कि दोनों को किसी क्राइम में फंसा दिया जाता है जिसे उन्होंने किया नहीं है। फिल्म के सीक्वल में दोनों के जेल से बाहर आने के बाद की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म का पहला पार्ट जहां खत्म होता है वहीं से फिल्म के दूसरे पार्ट की शुरुआत होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म के सीक्वल की स्क्रिप्ट तैयार है। इसमें नसीरुद्दीन शाह अपने किरदार को दोहराएंगे। रवि बसवानी के किरदार के लिए किसी और को कास्ट किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग अगले साल 2020 में शुरू हो सकती है।
This post has already been read 12673 times!