जनता जागृति विकास केंद्र आरिद के सभागार में वरिष्ठ प्रशिक्षण सम्मेलन का हुआ आयोजन, शुरू हुई जागृति विद्यालय में नामांकन।

बुढ़मू: जनता जागृति विकास केंद्र आरिद के सभागार में वरिष्ठ प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया। इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष सहित कोर कमेटी के सदस्यों ने जागृति विद्यालय के शुभारंभ के अवसर पर विद्यालय के प्रोस्पेक्टस का विमोचन किया। और नामांकन जारी करते हुए कहा विद्यालय में छात्रों के लिए सीमित सीट है। इच्छुक लोग जल्द अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए नामांकन कराने के लिए जागृति विद्यालय में संपर्क करें।उसके बाद झारखंड से आए जनता जागृति के वरिष्ठ सदस्यों को माला पहनकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में जनता जागृति के कार्य प्रगति एवं संस्थान के जिला कार्यालयों का विस्तार को लेकर चर्चा किया गया। साथ ही उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों की समस्याओं का निष्पादन मौके पर हुई। और आगे की रणनीति पर विचार बनाई गई। मंच संचालन राजकुमार के द्वारा किया गया। साथ ही अतिथि सीसीएल बरका सयाल के लेबर आफीसर सुमीत कुमार साव एवं झामुमो केंद्रीय सदस्य पुष्पा बरदेवा को फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया गया। मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष अजय नारायण प्रसाद, उप महा प्रबंधक गीता देवी, सचिव जितेंद्र सोरेन, कोषाध्यक्ष जिवार्धन प्रसाद, महाप्रबंधक तुलसी कुशवाहा, मंडल प्रभारी महावीर महतो, फुलेश्वर महतो, जिला अध्यक्ष सुनीता देवी, शंकर राम, द्वारिका साव, दीवानी प्रजापति, तारा लाल गोप, गोपाल प्रसाद गुप्ता, निर्मला देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

This post has already been read 4643 times!

Sharing this

Related posts