चेहरे पर हेमन्त सोरेन का मास्क लगाकर महारैली में पहुंच रहे लोग

रांची। आईएनडीआईए की धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में राज्यभर से कार्यकर्ताओं का जुटान शुरू हो गया है। राज्य के अलावा दूसरे राज्यों से भी गठबंधन के लोग महारैली में पहुंच रहे हैं। लोग केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। ज्यादातर लोग चेहरे पर हेमंत सोरेन का मास्क लगाकर पहुंचे हैं। धुर्वा एचईसी परिसर से लेकर रैली में पहुंचने वाले लोगों की बसें, कार और बाइक का हुजूम दिख रहा है।
महारैली में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के अलावा बड़ी संख्या में गठबंधन के सदस्य मौजूद थे।

This post has already been read 1778 times!

Sharing this

Related posts