चीन से ग्यारह लाख टन अतिरिक्त सोया खरीदेगा अमेरिका

वाशिंगटन। चीनी प्रतिनिधियों ने अमेरिका से दो दिवसीय उच्च स्तरीय व्यापार वार्ता के दौरान मौजूदा साल में ग्यारह लाख टन अतिरिक्त सोया खरीदने का भरोसा दिलाया है। इससे अमेरिका के मिड वेस्ट में रिपब्लिकन किसान मतदाताओं को जहां सुकून मिलेगा, वहीं व्यापार वार्ता को सफलता के मोड़ पर ले जाने में मदद मिलेगी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि व्यापार वार्ता के अंतिम पड़ाव पर चीन की ओर से यह एक शानदार शुरुआत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि चीन ने इस भरोसे के साथ अच्छी पहल की है। ट्रम्प अगले साल राष्ट्रपति के चुनाव में रिपब्लिकन मतदाताओं को किसी भी तरह नाराज नहीं करना चाहेंगे। चीन के राष्ट्रपति शी जिन पिंग ने भी ट्रम्प के नाम एक पत्र में व्यापार वार्ता पर भारी संतोष जताया है। चीन ने व्यापार युद्ध के दौरान साल 2017 में सोया के आयात में भारी कमी कर दी थी, जो मिड वेस्ट के किसानों को कचोटने वाली साबित हुई थी। चीन ने 50 लाख टन सोया खरीदने का भरोसा दिलाया है। अमेरिका ने चीन के सामने शर्त रखी है कि वह उससे सोया, गैस सहित अन्यान्य मेन्यूफेक्चरिंग साज सामान और खरीदे, ताकि व्यापार घाटा कम हो सके। इसके अलावा दूसरा बड़ा मुद्दा साइबर टेक चोरी का है। ट्रम्प ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि वह एक मार्च से पूर्व व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने से पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिन पिंग से भेंट करना चाहेंगे। संवाददाता सम्मेलन में चीनी व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नेता और उप प्रधानमंत्री लियु ही भी मौजूद थे। विदित हो कि अर्जेंटीना में एक दिसंबर को ट्रम्प और शी ने शिखर वार्ता में नब्बे दिनों के भीतर व्यापारिक अड़चनों को दूर किए जाने का भरोसा दिलाया था।

This post has already been read 6317 times!

Sharing this

Related posts