मुंबई। पिछले सप्ताह रिलीज हुई गली ब्वाय ने जहां पहले वीकंड में 72 करोड़ का कारोबार किया है, वहीं कंगना की फिल्म मणिकर्णिका ने सौ करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में कदम रख लिया है। गली ब्वाय की बात करें, तो रविवार को तकरीबन 21 करोड़ की कमाई के साथ इस फिल्म ने पहले वीकंड में 72 करोड़ की कमाई कर ली है। पिछले गुरुवार को वेलिंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई मुंबईया रैपर की कहानी पर बनी इस फिल्म ने पहले दिन गुरुवार को 18 करोड़, दूसरे दिन शुक्रवार को 13 करोड़, तीसरे दिन शनिवार को 18 करोड़ और चौथे दिन, यानी रविवार को 21 करोड़ के आसपास का कारोबार किया। फिल्मी कारोबार के जानकार इन आंकड़ों के साथ फिल्म को सफल फिल्म का दर्जा देते हैं, लेकिन साथ ही जोड़ते हैं कि सोमवार से फिल्म के लिए मुश्किल वक्त रहेगा और अगले सप्ताह रिलीज होने जा रही इंद्र कुमार की कामेडी फिल्म टोटल धमाल रिलीज होने जा रही है, जिससे गली ब्वाय को कड़ी चुनौती मिलेगी। दूसरी ओर, चार सप्ताह बाद कंगना की फिल्म मणिकर्णिका ने सौ करोड़ के क्लब में जगह बना ली है। कंगना की बहन रंगोली ने सोशल मीडिया में पोस्ट करके बताया है कि फिल्म ने 100.05 करोड़ का कारोबार कर लिया है। तनु वेड्स मनु रिटर्न के बाद सौ करोड़ के क्लब में आने वाली कंगना की ये दूसरी फिल्म है।
This post has already been read 8578 times!