हजारीबाग। झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन में किसी तरह का विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां कहीं मामला फंस रहा है, उसे बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा। मरांडी शुक्रवार को हजारीबाग सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पार्टी के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव द्वारा गोड्डा लोकसभा सीट से पार्टी की ओर से अपनी उम्मीदवारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता चुनाव लड़ने की मांग तो करते ही हैं। वे भी इसी तरह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सब बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी की दावेदारी किन-किन लोकसभा सीटों पर है, मरांडी ने कहा कि वे राज्य की सभी 14 सीटों पर गठबंधन की हैसियत से दावेदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए वे पूरी ताकत लगा देंगे। कुछ सीटों पर दोस्ताना मुकाबला होने की संभावना से मरांडी ने इनकार किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के हजारीबाग आगमन के संबंध में कहा कि 2014 के चुनाव के पहले प्रधानमंत्री ने जो कुछ वादा किया था, वह पांच साल बाद भी पूरा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री ने तब महंगाई कम करने का वादा किया था लेकिन यह कम नहीं हुई। किसानों की उपज का डेढ़ गुणा करने का मामला भी पूरा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री ने विदेशों से कालाधन लाने का वायदा किया था इसलिए उन्हें जवाब देना चाहिए कि कहां से और कितना काला धन देश में आया और कितने लोगों को जेल भेजा गया। इसी प्रकार प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा भी पूरा नहीं हुआ। मरांडी ने राज्य में शिक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य के अस्पताल ही खुद बीमार हैं। राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। पत्रकार वार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता योगेन्द्र प्राताप सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष मुन्ना मल्लिक, चंद्रनाथ भाई पटेल, जिप सदस्य कुमकुम देवी आदि उपस्थित थे।
This post has already been read 8536 times!