खिजरी विधायक के सौजन्य से मृतक परिवार को किया आर्थिक सहयोग

ओरमांझी: शनिवार को खिजरी विधायक राजेश कच्छप के सौजन्य से वार्ड सदस्य अब्दुल मन्नान अंसारी ने पीड़ित परिवार को 52 किलो चावल देकर सहयोग किया।
विगत दिनों प्रखंड के बरवे पंचायत के रिगटोली गांव निवासी स्व चंपू देवी की आकस्मिक मौत हो गई थी।उसी को देखते हुए पीड़ित परिवार को वार्ड सदस्य अब्दुल मन्नान अंसारी ने उनके घर जाकर ढाढस बंधाया। और कहा कि हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। पीड़ित परिवार को कोई भी दिक्कत हो तो हमें जानकारी जरूर करें। जहां तक हो पाएगा मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हमारे विधायक खिजरी विधनसभा क्षेत्र में किसी भी स्थिति में साथ हैं। और क्षेत्र की जनता के हमेशा साथ हैं। मौके पर मृतक के परिवार एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

This post has already been read 190 times!

Sharing this

Related posts