कैनबरा टेस्टः कुर्टिस पैटरसन ने जड़ा पहला शतक, ऑस्ट्रेलियाई पारी 534/5 पर घोषित

कैनबरा। सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स और उप कप्तान ट्रेविस हेड के शतक के बाद कैनबरा में कुर्टिस पैटरसन के पहले टेस्ट शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 534/5 पर पारी घोषित की। पैटरसन ने 192 गेंदो पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद 114 रनों की पारी खेली। पैटरसन ने 173 गेंदो पर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। जिसे देखने के लिए उनका पूरा परिवार स्टेडियम में मौजूद था। लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह बनाने के मौके की तलाश कर रहे पैटरसन के लिए डेब्यू टेस्ट सीरीज में शतक जड़ना सपने जैसा है। माइकल वॉन समेत कई दिग्गज खिलाडि़यों ने पैटरसन की तारीफ की। कैनबरा टेस्ट के पहले दिन बनाए 384/4 के स्कोर से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन एक विकेट खोकर 150 रन जोड़े। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र विकेट जो बर्न्स का रहा जो कसुन रजिता के ओवर में बोल्ड हो गए। बर्न्स 260 गेंदो पर 180 रन बनाकर आउट हुए और अपना दोहरा शतक पूरा करने से चूक गए। पहले टेस्ट में जीत हासिल कर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया टीम के पास कैनबरा टेस्ट जीतकर श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने का मौका है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद एशेज से पहले ये जीत ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत का काम करेगी।

This post has already been read 5610 times!

Sharing this

Related posts