केंद्रीय संचार ब्यूरो, रांची द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत पीआईबी के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रांची: भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो, रांची द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कार्यालय में पिछले दिनों में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसकी सम्पन्न होने पर पीआईबी के साथ संयुक्त रूप से दिनांक 25.02.2025 को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें टाइम्स आफ इंडिया, रांची की वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती कृतिका तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुई।

जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि एवं सीबीसी रांची के कार्यालय प्रमुख श्री शाहिद रहमान तथा क्षेत्र प्रचार अधिकारी श्री ओंकार नाथ पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि श्रीमती कृतिका तिवारी को शाल एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में कार्यक्रम की अतिथि वक्ता श्रीमती कृतिका तिवारी ने कहा कि सफाई की शुरुआत सबसे पहले हमें अपने मन से करनी चाहिए, उसके बाद अपने घर से फिर अपने कार्य स्थल तथा समाज एवं देश के प्रति सफाई के प्रति नागरिक फर्ज को निभाना चाहिए। उन्होंने शहर में सूखे एवं गीले कचरे का अभी भी आम नागरिकों द्वारा अलग नहीं किए जाने से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया और राजधानी रांची में झीरी डंपिंग क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाये जा रहे हैं कचरा निस्तारण केंद्र के बारे में भी विशेष रूप से जानकारी दी, और वहां आ रही कठिनाइयो से रूबरू कराया।

इससे पूर्व अपने विषय प्रवेश संबोधन में केंद्रीय संचार ब्यूरो रांची के कार्यालय प्रमुख श्री शाहिद रहमान ने स्वच्छता ही सेवा पर आयोजित होने वाले इस जागरूकता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी, और विभाग द्वारा पिछले दिनों में चलाए गए स्वच्छता अभियानों की की चर्चा की। इस अवसर पर जिन कर्मचारियों ने विशेष योगदान किया, उन्हें सम्मानित करने की विशेष पहल से भी उन्होंने सभी को रूबरू किया।

वही अपने स्वागत भाषण में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी से ओंकार नाथ पांडेय ने स्वच्छता के प्रति हमारे राष्ट्रपिता श्री महात्मा गांधी के विचार को सभी के समक्ष रखा तथा पीआईबी एवं सीबीसी द्वारा आयोजित इस जागरूकता अभियान के लक्ष्य एवं सार्थकता के बारे में उपस्थित कर्मियों एवं अधिकारियों को जानकारी दी।

इस अवसर पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें स्वच्छता से जुड़े प्रश्नों को कर्मचारियों से पूछा गया, सही उत्तर देने वाले को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हुए सम्मानित किया गया। साथ ही आज के कार्यक्रम में शामिल सभी कर्मियों को प्रोत्साहन स्वरूप वाटर बोतल दिया गया।

मुख्य अतिथि के संबोधन के उपरांत सभी ने स्वच्छता की शपथ ली तथा हर वर्ष 100 घंटे श्रमदान करने का प्रण किया। इस अवसर पर कार्यालय परिसर में विशिष्ट अतिथि एवं अधिकारियों द्वारा झाड़ू के साथ सफाई अभियान भी चलाया गया।

    ***

This post has already been read 317 times!

Sharing this

Related posts