मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन सिल्वर स्क्रीन पर दिशा पाटनी के साथ काम करते नजर आ सकते हैं। ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की स्वीटी की सफलता के बाद कार्तिक अपनी खास पहचान बना चुके हैं। फिल्ममेकर्स कार्तिक के टैलंट से काफी इम्प्रेस हैं। कार्तिक के सितारे बुलंदियों पर हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘लुका छिपी’ की भी अभी से काफी चर्चा होने लगी है जिसमें वह पहली बार कृति सैनन के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक में भी लीड रोल में और बिलकुल अलग अवतार में दिखेंगे। फिल्ममेकर्स कार्तिक के टैलंट से काफी इम्प्रेस हैं और यही वजह है कि उन्होंने अनीस बज्मी और भूषण कुमार की एक और फिल्म साइन कर ली है। अनीस ने कार्तिक को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन किया है। बताया जा रहा है कि वह इस क्लासिक रोमांटिक कॉमिडी में दिशा के साथ रोमांस करेंगे। वर्ष 1998 में प्रदर्शित फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ के बाद बज्मी इस जॉनर की फिल्म का निर्देशन करेंगे।
This post has already been read 6544 times!