कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के प्रदेश महासचिव बने शिव प्रसाद साहू

ओरमांझी: शुक्रवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष साहू  ने ओरमांझी प्रखंड के अंतर्गत ग्राम आनंदी निवासी शिव प्रसाद साहू को कांग्रेस पार्टी संगठन में तत्परता के साथ संगठन को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। उनकी सक्रियता को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग से शिवप्रसाद साहू को प्रदेश महासचिव मनोनीत किया।और निर्देश दिया है कि पार्टी के  मजबूती संगठनात्मक कार्य में पूरी ईमानदारी निष्ठा कर्तव्यो एवं पार्टी के नीति सिद्धांत पर काम करते हुए राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश अध्यक्ष राजेश  ठाकुर के हाथों को मजबूती प्रदान करेंगे। प्रदेश महासचिव मनोनीत किए जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, खिजरी विधानसभा के विधायक राजेश कच्छप, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक के सलाहकार रमेश उरांव, प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तुलसी खरवार, मुंतजिर अहमद रजा, सुरेश प्रसाद साहू ,सुरेश कुमार बैठा, मंजूर अहमद अंसारी, प्रोफेसर प्रेमनाथ मुंडा, अशोक कुमार गुप्ता, अमाल खान, रवि साहू, सुशील यादव, हरिप्रसाद यादव, श्रीमन ओझा, हरिमोहन महतो, रशीद अंसारी, शमीम अंसारी, विनीता कुजूर, शोभा देवी, अनीता सिंह, मीनाक्षी कच्छप, रमेश चंद्र उरांव, उन लोगों ने बनाए जाने पर बधाई और शुभकामना दिए।

This post has already been read 2522 times!

Sharing this

Related posts