कांके राजकीय प्लस टू विद्यालय में हो रही है अनियमितता को लेकर युवा आजसू ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से की शिकायत।

रांची। आज दिन सोमवार को युवा आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल युवा आजसू नेता दीपक दुबे के नेतृत्व में रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी को कांके राजकीय प्लस टू विद्यालय में नामांकन में हो रही है अनियमितता को लेकर मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र सौंपते हुए युवा आजसू के दीपक दुबे ने कहा के रांची जिला के बहुत सारे दसवीं पास छात्र छात्राएं अभी भी नामांकन के इधर-उधर भटकने को विवश है वह जहां भी नामांकन के लिए जा रहे हैं वहां उन्हें यह कहकर वापस भेज दिया जा रहा है की इन सभी विद्यालयों में सीटों फूल हो चुकी है। ऐसे ही विद्यालय में एक कांके का राज्यकीय +2 उच्च विद्यालय है, जहां कांके क्षेत्र के लगभग सैकड़ो छात्र छात्राएं इंटरमीडिएट में नामांकन से वंचित है छात्र छात्राओं को सीट खाली रहते हुए भी उन्हें सीटों की संख्या भर जाने का हवाला देकर बिना नामांकन लिए वापस भेज दिया जा रहा है।
उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध किया केइस मामले को गंभीरता से लेते हुए कांके का राजकीय+2 उच्च विद्यालय के प्राचार्य को नामांकन प्रक्रिया जारी रखने का आदेश दिया जाए।
एवं एडमिशन में हुई अनियमितता जांच की जाए ताकि उसे इलाके के छात्र छात्र-छात्राएं अपने आगे की पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रख सके।

This post has already been read 1437 times!

Sharing this

Related posts