मुंबई। टीवी के चर्चित शो द कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा अपने फैंस के लिए कॉमेंडी का डॉज लेकर आते है। इसके साथ ही कपिल का विवादों से पुराना नाता रहा है। इन विवादों के कारण ही वे कई बार मांफी मांगी भी है। हाल ही में अपने एपिशोड में कपिल शर्मा पीएम नरेंद्र मोदी से माफी मांगते नजर आए है। कपिल के इस शो में बतौर गेस्ट के रूप में अनिल कपूर, सोनम कपूर, जूही चावला और राजकुमार राव मौजूद थे। इस शो में कपिल ने राजकुमार राव से पूछा आपने पीएम से मुलाकात की, क्या मेरे बारे में कोई बात हुई? इस सवाल का जवाब देते हुए बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने कहा कि जब मैं पीएम मोदी से मिला तो वो आपके बारे में नाराज हो रहे थे। सुना है कि कोई ट्वीट कर दिया था आपने। राजकुमार राव की यह बात सुनते ही कपिल शर्मा ने पीएम से माफी मांग ली। इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू ने इस बात की चुटकी लेते हुए कहा कि रात में 12 बजे ट्वीट करने का यही नतीजा होता है।
This post has already been read 8965 times!