मुंबई। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत की हिंदी फिल्म क्वीन को दक्षिण भाषा में बनाया गया है। कन्नड़ भाषा में बटरफ्लाई नाम से बनाई जा रही इस फिल्म में लीड रोल कर रहीं ऐक्ट्रेस पारुल यादव का कहना है कि वह अपनी फिल्म कंगना को दिखाना चाहती हैं। इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। जब पारुल से पूछा गया कि क्या वह कंगना को फिल्म दिखाना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा, हां, मैं यह फिल्म ही नहीं, बल्कि बतौर को-प्रोड्यूसर मुझे ज्यादा खुशी तब होगी, जब कंगना क्वीन पर आधारित सभी चारों फिल्में देखें। पारुल ने कहा कि कंगना ने क्वीन में बेहतरीन काम किया है और मुझे नहीं लगता कि इस मामले में हम उन्हें पीछे कर पाएंगे। लेकिन हमने भी कोशिश की है कि इसकी कहानी को थोड़ा अलग ढंग से दिखाएं, लेकिन पहले वाली फिल्म की खुशबू बनी रहे। साल 2014 में रिलीज हुई क्वीन को चार भाषाओं तमिल,तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में बनाया गया है। तमिल में काजल अग्रवाल, तेलुगु में तमन्ना भाटिया और मलयालम में मंजिमा मोहन ने लीड रोल निभाए हैं। पारुल इन चारों फिल्मों से बतौर को-प्रोड्यूसर जुड़ी हुईं हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रोडेक्ट शुरु करने से पहले क्वीन से किसी तरह की तुलना भी कर रही थीं। तो पारुल ने जवाब दिया, नहीं, किसी भी तरह की तुलना हमारे दिमाग में नहीं थी, क्योंकि हर कहानी में हम एक शहर, उसकी संस्कृति और कुछ परिवर्तन लाते हैं। हम इस फिल्म को बिलकुल अलग दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन शूटिंग के पहले शेड्यूल के शुरु होने के दस दिन के बाद मुझे एहसास हुआ कि लोग न केवल कंगना से मेरी तुलना करेंगे, बल्कि उन तीन फिल्मों की एक्ट्रेस से भी मेरी तुलना होगी। ऐसे में पारुल की रातों की नींद उड़ गई है, पर पारुल धैर्य के साथ फिल्म कर रही हैं और उन्हें उम्मीद है कि फिल्म अच्छी बनेगी।
This post has already been read 7751 times!