कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया और श्री लंका के बीच कैनबरा में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने चोटिल हो गए। शनिवार को मैच के दौरान पैट कमिंस की एक बाउंसर उनके हैलमेट के पिछले हिस्से में लगी। करुणारत्ने को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी जांच चल रही है। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज 85 गेंदों पर 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहा था। तभी कमिंस की एक गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से उठी। करुणारत्ने ने बचने की कोशिश की लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। गेंद उनकी गर्दन के थोड़ा सा ऊपर लगी।
This post has already been read 7250 times!