ऐतिहासिक रहा ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश संस्थान का कार्यक्रम

रांची। ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश संस्थान के सौ साल पूरा होने पर झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी के नेतृत्व में अंजुमन प्लाजा सभागार मे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत कांटाटोली कुरैशी मुहल्ला के मुख्य मार्ग से मोटरसाइकिल रैली से हुई, जो कांटाटोली चौक, कुम्हार टोली, पत्थलकुदआ, गुदरी,आजाद बस्ती कुरैशी मुहल्ला, कर्बला चौक, डॉ फतेहउल्लाह रोड सभी जगहों पर शिविर लगाकर रैली में शामिल
ऑल इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर सह ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सिराजुद्दीन कुरैशी, झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी सहित हजारों लोगों का फूल मालाओं से और शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया गया,जो ऐतिहासिक रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत कांटाटोली टोली कुरैशी मुहल्ला के मुख्य मार्ग से मोटरसाइकिल शुरू हुई थी , इस रैली को रांची डीटीओ अखिलेश कुमार , ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केसरी , डीआरसएम मोहम्मद जमाल अशरफ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । वहीं मौके पर हेलमेट भी वितरण किया गया और कहा कि इस तरह की रैली का आयोजन होता है समाज के लिए अच्छा संदेश है कि वह हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाएं और जागरूकता फैलाएं। इस मौके पर लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद , चुटिया ट्रैफिक थाना प्रभारी इम्तियाज आलम, झारखंड पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री महताब आलम, टीओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज , एएसआई भीम सिंह को सम्मानित किया गया।

This post has already been read 1398 times!

Sharing this

Related posts