एसबीयू, रांची और वर्मोंट विश्वविद्यालय, यूएसए के बीच एमओयू, शैक्षणिक आदान प्रदान और शोध परामर्श होगा

Ranchi: सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची और वर्मोंट विश्वविद्यालय, यूएसए के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर एसबीयू के कुलपति माननीय प्रो. गोपाल पाठक और प्रेसिडेंट, वर्मोंट विवि डॉ. सुरेश गेरीमाला ने अमेरिका स्थित विवि परिसर में हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर वर्मोंट विवि के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
एमओयू में दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शोध, परामर्श और शैक्षणिक आदान- प्रदान के बिंदु सम्मिलित हैं।
इस एमओयू से दोनों विवि के छात्रों को वृहत् शैक्षणिक परिवेश में अध्ययन करने का अवसर मिल सकेगा। साथ ही दोनों विवि के विभिन्न विशेषज्ञों के सान्निध्य में छात्रों को नवीनतम और शोधपरक जानकारियां भी उपलब्ध हो पाएंगी।
विवि के प्रतिकुलाधिपति माननीय श्री बिजय कुमार दलान और माननीय डॉ. प्रदीप वर्मा ने दोनों विवि के बीच हुए इस एमओयू पर हर्ष व्यक्त किया है।

This post has already been read 1003 times!

Sharing this

Related posts