रांची।एदारा ए शरीया झारखण्ड के सरपरस्त, अंजुमन इस्लामिया के पूर्व अध्यक्ष सह सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के सरपरस्त मो. सईद की अहलिया(पत्नि) का आज इंतकाल हो गया है। इन्ना लिल्लाहे व इन्ना एलैहे राजेऊन।
कल दिनांक 23.7.2024 दिन मंगलवार को 10 बजे दिन में रातू रोड कब्रिस्तान में बाद नमाज जनाजा सुपुर्दे खाक किया जाएगा। आपसे गुजारिश है कि जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारैन हासिल करें व मरहूमा के लिए दुआए मगफिरत करें।
This post has already been read 1118 times!