Ranchi: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) में आस्था व्यक्त करते हुए एबीवीपी की महानगर सह मंत्री रोशनी मुंडा ने s.s मेमोरियल कॉलेज के परिसर में आजसू का दामन थामा। उन्होंने प्राथमिक सदस्यता लेते हुए कहा कि साल भर आजसू विश्वविद्यालय एवं कॉलेज में छात्र हित में काम करती है सड़क से सदन तक छात्रों की आवाज़ बनकर काम करती है । माननीय श्री सुदेश महतो जी हमेशा छात्रों के हित की आवाज़ बनकर राज्य का नेतृत्व करते है ।
हेल्प डेस्क की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा एवं ऋतुराज सहदेव ने भगवान बिरसा मुंडा एवं निर्मल महतो जी की चित्र पर माल्यार्पण से हेल्प डेस्क की शुरुआत किया । ओम वर्मा ने कहा कि आजसू सभी कॉलेजों एवं विश्विद्यालयों में हेल्प डेस्क लगाकर छात्र – छात्रों के एडमिशन के समय आने वाली परेशानियों को हेल्प डेस्क के माध्यम से दूर किया जाएगा
आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, अजीत कुमार ऋतुराज शहदेव ,राजेश सिंह,रोशन नायक,अमन साहू,सक्षम झा ,अभित, राज दुबे,प्रियांशु रंजन, रोशनी मुंडा,सौरभ यादव, सोनल झा, अफसार, आनंद इत्यादि उपस्थित थे।
This post has already been read 68 times!