Ranchi: बुढ़मू प्रखंड अंतर्गत उलातु गांव में पिछले 15 नवंबर से फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। शनिवार को इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच खुटेर व चान्हो के बीच खेला गया जिसमे खुटेर की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज किया। विजेता टीम को 25 हजार रुपया नगद व एक बड़ा खस्सी व उपविजेता टीम को 15 हजार रुपया नगद व एक छोटा खस्सी दिया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वामी देवेन्द्र प्रकाश शामिल हुए व उन्ही के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि के द्वारा किक मार कर मैच का उदघाटन किया। मौके पर जीप सदस्य रामजीत गंझू, मंडल अध्यक्ष जगलाल महतो, अर्जुन महतो, कमलनाथ महतो, राजदीप कुमार, हरिलाल लोहरा, मनोज कुमार, जगदीश महतो, मुखिया देवलाल मुंडा, बिंटू शाहदेव, समेत अन्य लोग शामिल हुए।
This post has already been read 2377 times!