मुंबई। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने फिल्म मणिकर्णिका का स्पेेखकर कंगना की तारीफ की है। उमा भारती ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट में फिल्म की तारीफ करते हुए कंगना को बेहतरीन अभिनेत्री बताया। उमा भारती के लिए मणिकर्णिका का ये विशेष शो झांसी के बबीना के विधायक राजीव सिंह परीचा ने आयोजित किया था। उमा भारती की तारीफ से मुंबई में मणिकर्णिका की टीम गदगद है। टीम की ओर से कहा गया है कि कंगना ने उमा भारती के प्रति आभार जताया है। फिल्म के निर्देशन को लेकर निर्देशक कृष तथा फिल्म के कई कलाकारों के साथ विवादों में घिरी ये फिल्म रिलीज के दस दिनों में अब तक 76 करोड़ के आसपास का कारोबार कर चुकी है, जबकि फिल्म का बजट 105 करोड़ बताया गया है। मणिकर्णिका की टीम से जुड़े सूत्र संकेत दे रहे हैं कि दिल्ली में भी फिल्म के एक विशेष शो के आयोजन की कोशिश की जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा दूसरे राजनेताओं को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है।
This post has already been read 7882 times!