उपायुक्त ने किया श्रम,नियोजन एवं आईटीआई की समीक्षा बैठक

दुमका:उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में श्रम,नियोजन एवं आईटीआई की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।बैठक में उपायुक्त ने प्रवासी मजदूरों के निबंधन,ई श्रम कार्ड सहित राज्य सरकार के श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत जिले में किये गए कार्यों की समीक्षा की।निदेश दिया कि श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को चिन्हित करते हुए उन्हें योजनाओं से आच्छादित करने का कार्य करें।जिस भी मद में राशि की आवश्यकता हो उक्त मद में विभाग से पत्राचार कर राशि प्राप्त करें ताकि लाभुकों को राशि का भुगतान किया जा सके।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा श्रम विभाग के विभिन्न योजनाओं से लाभुकों को आच्छादित करने हेतु लक्ष्य प्राप्त हैं।प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों का चयन करते हुए उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य करें।उपायुक्त ने कहा कि वैसे प्रवासी मजदूर जो त्यौहार के दौरान घर आ रहे हैं,उन्हें चिन्हित करते हुए ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराना सुनिश्चित करें।बैठक में आईटीआई कॉलेज सरैयाहाट,जरमुंडी तथा दुमका के प्राचार्य भी उपस्थित थे।जानकारी दी कि प्राप्त निदेश के अनुसार 10 अक्टूबर तक नामांकन का कार्य जारी है।साथ ही पठन पाठन का कार्य भी हो रहा है।उपायुक्त ने निदेश दिया कि कॉलेज में बिजली,पानी से संबंधित या किसी अन्य प्रकार की समस्या है तो लिखित रूप से उपायुक्त कार्यालय को आवेदन दें ताकि उक्त समस्याओं को दूर करने के लिए जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

This post has already been read 3702 times!

Sharing this

Related posts