ई बाइक गो ने रांची में नया एसर इलेक्ट्रिक व्हीकल रिटेल आउटलेट खोला

रांची: इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप में से एक ईबाइक गो प्राइवेट लिमिटेड ने रांची में अपने नए एसर इलेक्ट्रिक व्हीकल रिटेल शोरूम की शुरुआत की है। एसर इलेक्ट्रिक ऑउटलेट अब किशोरगंज पर खुल गई है। इस दुकान पर जाकर ऐसर के सभी इलेक्ट्रिक वाहन देख सकते हैं, फ्री टेस्ट राइड ले सकते हैं और भविष्य की शहर की स्मार्ट यात्रा का अनुभव कर सकते हैं। लॉन्च ऑफर के तहत ई-साइकिल की कीमत 35,999 से शुरू हो रही है। जल्दी ही नए ई-स्कूटर और ई-बाइक भी उपलब्ध होंगे। पूरे भारत में अपने विस्तार की योजना के तहत रांची का यह स्टोर उन 15 नए लोकेशनों में से एक है, जहां विश्वस्तरीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और ई-साइकिल भारतीय ग्राहकों को आसानी से उपलब्ध कराई जा रही हैं। रांची में खुला नया शोरूम ई बाइक गो के शोरूम नेटवर्क को बढ़ाने की एक अहम शुरुआत है। यह शोरूम उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो साफ-सुथरे और तकनीकी रूप से आगे ट्रांसपोर्ट में रुचि रखते हैं। ई बाइक गो रांची में एसर ब्रांड के ई-स्कूटर, ई-बाइक और ई-साइकिल लेकर आया है। ये गाड़ियाँ स्मार्ट, पर्यावरण के अनुकूल और अच्छा परफॉर्मेंस देने में माहिर हैं। इन्हें भारतीय सड़कों के हिसाब से बनाया गया है और ये शहर में यात्रा को और आसान व बेहतर बनाएंगी।
ई बाइक गो के को-फाउंडर और सीओओ हरि किरण ने कहा कि हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि अब ई बाइक गो पूरे भारत के 15 शहरों में तेजी से अपने फुटप्रिंट्स बढ़ा रहा है। इतना बड़ा विस्तार कुछ ही महीनों में हमारे अच्छे योजना की वजह से हुआ है। योजना के तहत हमने कई राज्यों में ऐसर इलेक्ट्रिक व्हीकल के रिटेल ऑउटलेट खोले। हमारा विस्तार हमारे पर्यावरण को बचाने वाले के लक्ष्य को दर्शाता है। हमारा मकसद भारत के ईवी मार्केट में एक बड़ी कंपनी बनना है और हर भारतीय के लिए साफ-सुथरा और हरा-भरा भविष्य बनाना है। इसके साथ ही हम अपने नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर जैसे ई-साइकिल, ई-स्कूटर और ई-बाइक को भी लोगों को उपलब्ध कराएंगे।

This post has already been read 59 times!

Sharing this

Related posts