मेरी पहली प्राथमिकता प्रखंड में अपराध मुक्त करना: आलोक कुमार सिंह
ओरमांझी- ईरबा बाजार टांड के समीप समाजसेवी अब्दुल सत्तार अंसारी व साकिर अंसारी के नेतृत्व में ओरमांझी थाना के नवनियुक्त पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह के स्वागत को लेकर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत सह मिलन समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी साकिर अंसारी ने किया। स्वागत सह मिलन समारोह में पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता समेत अन्य लोगों ने नवनियुक्त पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आलोक सिंह से परिचय के बाद उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मौके पर उपस्थित ओरमांझी के नये पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आलोक सिंह ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए क्षेत्र में प्रेम सौहार्द्र एवं शांति बहाल करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। जिसमे पुलिस प्रशासन एवं पब्लिक का सामंजस्य जरुरी है। इसलिए लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, पुलिस से डरें नहीं। वही उन्होंने कहा कि हमारे सेवाकाल के दौरान हमेशा प्रयास किया जाएगा की किसी भी मामले में निर्दोष फंसे नही और दोषी बचे नहीं। मौके पर समाजसेवी अब्दुल सतार अंसारी, समाजसेवी साकिर अंसारी, ईरबा मरकजी अंजुमन कमिटी सदर इम्तियाज ओहदार, सज्जाद अंसारी, शमीम कशिश, सगीर अंसारी, छोटे सरकार, एजाज अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे।
This post has already been read 2788 times!