रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह को पद से हटा दिया गया है। एसएसपी चंदन कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि छापेमारी के बाद तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह को हटा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 21 मार्च को ईडी ने तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह और कांग्रेस नेता सह जमीन कारोबारी लाल मोहित नाथ शाहदेव के यहां छापेमारी की थी। इस दौरान आठ मोबाइल और 12.50 लाख रुपये सहित कई सामान बरामद किये थे। इस दौरान ईडी को अवैध बालू के कारोबार में शामिल लोगों, ट्रकों के नंबर, लेन देन का ब्यौरा भी मिला है। ईडी पूरे दस्तावेज को खंगाल रही है।
This post has already been read 1895 times!