अनुच्छेद370 के हक में सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक: अमरनाथ चौधरी

ओरमांझी: भाजपा के झारखंड प्रदेश किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष अमरनाथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 5 अगस्त 2019 को संसद में ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 का हटाया जाना पूरी तरह से संवैधानिक था। इस फैसले पर अब सुप्रीम कोर्ट ने अपना निर्णय देते हुए इसे संवैधानिक करार दिया है। इससे देश में खुशी की लहर है। यह फैसला भारत देश विशेष कर जम्मू कश्मीर के लोगों के हित में है। धारा 370 के चलते जम्मू कश्मीर कभी भारत देश से नहीं जुड़ पाया। वहां राजनीतिक दल पीडीपी, कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों ने अपने परिवारों का हित साधने के लिए राजनीति की गई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के लोगों के दर्द को समझा। अमरनाथ चौधरी ने कहा कि जिस धारा को हटाने पर खून खराबा होने की बात कही जाती रही, उस धारा को जब गृह मंत्री ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए संसद में प्रमुखता से रखते हुए हटाया तो जम्मू कश्मीर समेत पूरे देश में शांति रही। जम्मू कश्मीर के विकास के नए रास्ते खुले। उन राजनीतिक दलों के चेहरों को बेनकाब किया गया। उन्होंने वहां की जनता को हमेशा दबाकर रखा धारा 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर विकास के पथ पर चल पड़ा है। अमरनाथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी 20 सम्मेलन की बैठक कश्मीर में करवा कर यह दिखा दिया कि अब वहां आतंकवाद और उपद्रव नहीं बल्कि शांति की बहाली हो चुकी है। लोग फिर से इस दौर में लौट रहे हैं। जब वहां की वादियां बाहें खोलकर स्वागत करती थी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश हो चुका है। जम्मू कश्मीर की जनता अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के इस ठोस निर्णय को खुलकर समर्थन दे रही है।

This post has already been read 2856 times!

Sharing this

Related posts