अनवारूल अंसारी को कांग्रेस जिला सचिव बनने पर दी गई बधाई

ओरमांझी: कांके प्रखंड के चुट्टू गांव के निवासी अनवारूल अंसारी को जिला ग्रामीण अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शमीम अख्तर अंसारी ने रांची जिला कांग्रेस सचिव के पद पर मनोनीत किया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने मनोनयन पत्र में कहा है कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों का अनुपालन करते हुए प्रायोजित पार्टी कार्यक्रमों को सक्रियता के साथ कार्यान्वित कराएंगे। साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजूर्न खड़गे एवं राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की अपेक्षा के अनुरूप स्थानीय स्तर पर कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने में जुट जाएंगे। संगठन के लिए हमेशा से संघर्ष करने वाले और कार्यकर्ता पार्टी में पद पाने के हकदार हैं।वहीं जिला सचिव बनने पर अनवारूल अंसारी ने कहा संगठन ने उस पर जो विश्वास व्यक्त किया है वह उस पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे। मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनवारुल अंसारी को जिला कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाए जाने पर अब्दुस सलाम ने जोरदार स्वागत किया।अब्दुस सलाम ने कहा कि श्री अंसारी जैसे कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ताओं को पद मिलने से कार्यकर्ताओं को ताकत मिलती है।इनके मनोनयन पर झारखंड प्रदेश महासचिव सुरेश बैठा, चंदन बैठा, मंजर खान, अब्दुस सलाम अंसारी, जाकिर अंसारी, जहांगीर अंसारी, नसीरुद्दीन अंसारी, सफीक अंसारी, मजनू मालिक, अली इमाम, सऊद अंसारी, मुमताज अंसारी आदि ने इन्हें बधाई दी है।

This post has already been read 1531 times!

Sharing this

Related posts