न्यूयॉर्क। दिग्गज मीडिया कारोबारी रूपर्ट मर्डोक के न्यूज कॉर्पोरेशन ने कहा है कि अखबार के परिचालन से आमदनी में कमी के बावजूद हाल की तिमाही में वह लाभ में रही है। द वॉल स्ट्रीट जर्नल , द टाइम्स ऑफ लंदन और ऑस्ट्रेलिया में टाइटल्स का प्रकाशन करने वाले समूह को अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में 11.9 करोड़ डॉलर का लाभ हुआ। समूह को एक साल पहले की इसी तिमाही में 6.6 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ था। समूह ने कहा है कि नई वीडियो सब्सक्रिप्शन सेवाओं से आमदनी में 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। उसने कहा कि डिजिटल रीयल एस्टेट और किताब के प्रकाशन से भी उसकी आमदनी बढ़ी है।
This post has already been read 6928 times!