हार्दिक पटेल ने लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान, हो सकते है इस पार्टी में शामिल

नई दिल्ली। गुजरात के पाटिदार नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को ऐलान किया है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने वाले है। हालांकि पटेल ने अभी तक यह नहीं बतया है कि वह किसी पार्टी में शामिल होगें या फिर वे निर्दलीय के रूप में चुनाव लडेंगे। लेकिन इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी से जुडे सूत्रों ने बताया कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते है। हार्दिक पटेल ने लखनऊ में मीडिया से कहा कि बिलकुल हम 2019 में चुनाव लड़ेगे। हार्दिक पटेल से जब पूछा कि क्या वे कांग्रेस में शामिल होंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए पटेल ने कहा कि इस बारे में वे बाद में विचार करेंगे। हालांकि कांग्रेस से जुडे हुए सूत्रों ने कहा है कि इस संबंध में पार्टी की पटेल से बातचीत जारी है। वह मेहसाणा या अमरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते है। इन सीटों पर पटेलों के वोट बैंक ज्यादा है। गौरलतब है कि गुजरात में साल 2015 में हुए पाटीदार आंदोलन के बाद कोर्ट ने पटेल के मेहसाणा जाने पर पाबंदी लगा दी थी। इसके खिलाफ पटेल ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि यदि हाईकोर्ट हार्दिक के मेहसाणा जाने पर लगी पाबंदी को हटा देती है। तो वह उत्तर गुजरात के मेहसाणा से चुनाव लड़ेंगे। यदि ऐसा नहीं होता है। तो वे सौराष्ट्र के अमरेली से चुनाव लड़ सकते है। लेकिन इसके साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने ऐसी किसी संभावना से इनकार नहीं किया है। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता धार्मिक मालवीय ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण शुरू किया तो हमें लगा कि हार्दिक को लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए।

This post has already been read 11655 times!

Sharing this

Related posts