रांची। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को नेपाल हॉउस स्थित विभागीय कार्यालय कक्ष में कार्यभार संभाला। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का स्वागत किया।
पत्रकारों से बातचीत में गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनका लक्ष्य होगा। इसके अलावा दूसरी पारी में आधारभूत संरचना दुरुस्त हो, मैन पावर की कमी ना हो, ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले और महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस रखा जायेगा।
इस मौके पर विधानन्द शर्मा पंकज, माधवी मिश्रा, लतीत शुक्ला, एड्स कण्ट्रोल सोसाइटी के परियोजना निदेशक पवन कुमार, धुर्व प्रसाद, सीमा उदयपुरिया, एमडी एनएचएम अलोक त्रिवेदी, जय किशोर प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
This post has already been read 1351 times!