स्वच्छता ही सेवा को आत्मसात कर स्वच्छ भारत के निर्माण में योगदान दें युवा : डॉ ब्रजेश

रांची। रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयाेजन किया गया। इसी क्रम में बुधवार को मान सरोवर (बड़ा तालाब) के परिसर में स्वच्छता शपथ, स्वच्छता संकल्प सभा, स्वच्छता जागरूकता रैली और स्वच्छता ड्राइव कार्यक्रम एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार के अध्यक्षता में की गई।
मौके पर डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा को आत्मसात कर स्वच्छ भारत के निर्माण में युवा योगदान दें। उन्होंने महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था उसे साकार करना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आज हम संकल्प लें कि ना गंदगी करेंगे और ना किसी को करने देंगे तथा सघन जागरूकता अभियान चलाएंगे।
माई भारत, रांची जिला के युवा अधिकारी रोशन कुमार ने कहा कि स्वच्छता अभियान में लगातार सक्रिय रहते हुए अपने कर्तव्य का पालन करें ।
स्वच्छता जागरूकता रैली का शुभारंभ बड़ा तालाब से किया गया जो सेवा सदन, लेक रोड़, मारवाड़ी कॉलेज एवं अपर बाजार होते हुए मान सरोवर परिसर (बड़ा तालाब) में समाप्त हुआ।
रैली के दौरान माई भारत एवं एन एस एस के स्वयंसेवकों ने स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता, क्लीन -रांची ग्रीन रांची, प्रकृति के दुश्मन तीन, पाउच पन्नी पॉलीथिन, बापू का संदेश, स्वच्छ सुंदर अपना देश आदि नारे लगाए।

This post has already been read 347 times!

Sharing this

Related posts