गुवाहाटी। राज्य के तीन स्वायात्तशासी परिषदों के चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई। ताजा रुझानों के अनुसार तीनों स्वायत्तशासी परिषदों में सत्ताधारी पार्टी भाजपा की बढ़त कायम है। इसी महीने की 21 जनवरी को सोनोवाल कछारी की 26, मिसिंग की 36 और राभा हासोंग स्वायत्तशासी परिषदों की 36 सीटों के लिए चुनाव कराए गए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच माना जा रहा था कि सत्ताधारी पार्टी को तीनों परिषद चुनावों में भारी नुकसान हो सकता है, लेकिन ताजा रुझानों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सत्तधारी पार्टी भाजपा को भारी बढ़त मिलती दिख रही है। ऐसे में विधेयक के मुद्दे पर हंगामा मचाने वालों के लिए यह चुनाव एक तरह से जवाब के रूप में देखा जा रहा है। पूरा परिणाम देर शाम तक सामने आने की उम्मीद है।
This post has already been read 6404 times!