सूरज जैसा बनना है तो सूरज जैसा जलना होगा : डॉ ब्रजेश कुमार

रांची:राष्ट्रीय सेवा योजना मारवाड़ी महाविद्यालय रांची के द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप का शुभारंभ मधुबन तालाब,राँची के तट पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पारंपरिक तरीके से मुख्य अतिथि राँची विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार का स्वागत किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि और ‌मारवाड़ी महाविद्यालय राँची के तीनों इकाईयों के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया गया । कार्यक्रम में आगे मुख्य अतिथि महोदय को अंगवस्त्र और पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन सह स्वागत भाषण देने का कार्य एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी श्री जय प्रकाश रजक ने किया । इस उद्घाटन समारोह में दिवाकर आनंद, पूजा कुमारी, अतुल कुमार, रुचिस्मिता कुमारी , अनिल कुमार ,पुरुषोत्तम कुमार दीक्षा कुमारी जैसे वरीय एवं अन्य महाविद्यालयों के स्वयं सेवकों को पुष्प देकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ज्योति किंडो ने भी संबोधित किया तथा स्वयंसेवक दिवाकर आनंद एवं दीक्षा कुमारी तथा संडे कैंप में पढ़ने वाले बच्चे सृष्टि , गौरव आदि ने भी अपने विचार साझा किए ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि लोहा के तरह तपने वाले ही मजबूत होकर निखरते हैं । सूरज जैसा बनना है तो सूरज जैसा जलना होगा । एन एस एस के 7 दिवसीय विशेष शिविर में शामिल एन एस एस के स्वयंसेवकों का व्यक्तित्व विकास के साथ सामाजिक कार्यों का भाव विकसित होगा।उन्होंने कहा कि मारवाड़ी महाविद्यालय के एन एस एस ईकाई ने मधुकम बस्ती को गोद लिया है तो आने वाले 03 वर्षों में एन एस एस के स्वयंसेवकों द्वारा बदलाव हेतु सामुहिक रूप से सकारात्मक प्रयास करना होगा।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी श्री अनुभव चक्रवर्ती ने किया ‌।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एस एस के अमित ,अज़हर , सोनाली, शिवम् ,अतुल ,अकबर , रागिनी , कामिनी केशरी , सुमित ,हर्ष, अराधना ,चंदन ,दीपक , गोविंद,आकांक्षा ,रेहान,आदित्य ,ऋषि आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । आज से प्रारंभ 07 दिवसीय विशेष शिविर में मारवाड़ी महाविद्यालय के एन एस एस के तीनों इकाई से 120 स्वयंसेवक शामिल हुए हैं।

This post has already been read 4840 times!

Sharing this

Related posts