सूफी गायक राहत फतेह अली खान को नोटिस, ऍफईएम्ए उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। सूफी सिंगर राहत फतेह अली खान पर भारत में विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग करने का आरोप लगा है। इस मामले में खान के खिलाफ जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया है। राहत फतेह अली खान पर आरोप है कि उन्होंने विदेशी पैसा विनिमय के मामले में अनियमितता की है। मसलन राहत फतेह अली खान पर विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का आरोप लगा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने भारत से तीन साल तक विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहत फतेह अली को भारत में अवैध तरीके से तीन लाख चालीस हजार यूएस डॉलर मिले थे। इनमें से राहत ने दो लाख पच्चीस हजार डॉलर की स्मगलिंग कर दी थी। ईडी ने राहत से दो करोड़ 61 लाठ रुपये की राशि को लेकर जवाब मांगा है। आपको बता दें कि राहत फतेह अली खान मशहूर पाकिस्तानी सूफी सिंगर हैं। उनके चाचा उस्ताद नुसरत फतेह अली खान भी मशहूर सूफी कव्वाल थे। राहत ने नुसरत से ही संगीत की शिक्षा-दीक्षा ली है। राहत ने नुसरत के कई मशहूर गानों को अपनी आवाज में लोगों तक पहुंचाया। बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए राहत ने गाने गाए हैं। उनके कई गाने बेहद हिट हुए हैं। दुनिया भर में उनका नाम है। हिन्दुस्तानी संगीत के माहिर फतेह कई मामलों में प्रभावशाली हैं। वे रहने वाले भले पाकिस्तान के हों लेकिन भारत में राहत की लंबी फैन फॉलोइंग है, लोग उनकी आवाज के दीवाने हैं।

This post has already been read 5612 times!

Sharing this

Related posts