बुढ़मू : प्रखंड के चकमे गांव में सूती वस्त्र कपड़ा निर्माण उद्योग खोला जाएगा। जिसकी स्थापना के सिलसिले मे चयनित स्थान पर पहुंचकर अधिकारियों ने स्थल का औचक निरिक्षण अधिकारियों ने किया है। इस दौरान 5 फरवरी मंगलवार को स्थल का निरिक्षण चकमे में रांची के एसडीओ गरिमा सिंह एवं झारखंड सरकार के उद्योग सचिव के रवि कुमार , कंपनी के पदाधिकारी, अधिकारी और बुढ़मू बीडीओ संजीव कुमार, बुढ़मू अंचलाधिकारी सुनिल चंद्र, बुढ़मू थाना प्रभारी लालजी यादव ने स्थल का निरिक्षण किया है । जानकारी के अनुसार मॉरीशस द्वारा लगाई जा रही कंपनी का जगह व स्थल निरिक्षण किया गया है । मौके पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।
This post has already been read 20729 times!