नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शनिवार को तीन देशों की यात्रा पर रवाना हो गईं। इन दौरान वह बुल्गारिया, मोरक्को और स्पेन जाएंगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शनिवार को ट्वीट कर उक्त जानकारी दी। रवीश कुमार ने बताया कि सहयोगी देशों के साथ संबंधों को और मजबूत करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बुल्गारिया, मोरक्को और स्पेन की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो गईं हैं। उन्होंने बताया कि स्पेन की सरकार भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को यात्रा के दौरान ‘ग्रांड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ सिविल मैरिट’ पुरस्कार से सम्मानित करेगी। इससे पूर्व, रवीश कुमार ने गत गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि नेपाल में वर्ष 2015 में आए भूकंप में फंसे स्पेन के 71 नागरिकों को ऑपरेशन मैत्री के तहत सुरक्षित निकालने के लिए स्पेन सरकार द्वारा स्वराज को इस सम्मानित किया जाएगा।
This post has already been read 6659 times!