सुन हे शिव के लाला गौरी मईया के दुलारे…जैसे भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु

Ranchi :

श्री कृष्णा नगर कॉलोनी युवक संघ द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित शहीद भगत सिंह चौक में 19 सितंबर,मंगलवार की रात को गणेश चतुर्थी उत्सव के उपलक्ष्य में भव्य जागरण आयोजित किया गया. रात दस बजे पंo ज्ञानदेव जी द्वारा गजानन की पूजा अर्चना,श्री गणेश वंदना, ज्योत प्रजवल्लन और आरती के साथ जागरण आरंभ हुआ.तनय काठपाल ने ” माता गौरा ने तुझे जनम दियो है, शिव ने दिया है उपदेश,तेरी जय हो गणेश……… ” भजन गाकर जागरण की शुरुआत की.नवीन पपनेजा ने ” तोरे गंगा के जल से धुलाये चरण, मोरे अंगना पधारो हे गजानन………” भजन गायन कर श्रद्धालुओं को झूमाया.

              विशेष रूप से पधारे भजन गायक जटाधारी ने ” चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है……” तथा ” दुनिया के ठुकराए हम सब आन पड़े तेरे द्वारे, सुन हे शिव के लाला गौरी मईया के दुलारे……..” एवं महिला गायिका तत्शा गुप्ता ने ” ओम नम: शिवाय शंभू ओम नम: शिवाय……..” तथा ” हम नैन बिछाए ,हे गणपति आ जाओ……..” एवं जुगल दरगड़ ने ” तुम जो कृपा करो तो, मिट जाये विपदा सारी……. ” एवं ”  देवा हो देवा, गणपति देवा,तुमसे बढ़कर कौन,

स्वामी तुमसे बढ़कर कौन…….” जैसे एक से एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.देर रात तक श्रद्धालु भजनों पर झूमते रहे.पूजा पर रौनक ग्रोवर बैठे जबकि पूजन पंडित ज्ञानदेव जी ने संपन्न कराया. आरती,कंजका पूजा और चना कढ़ाह प्रशाद वितरण के साथ सुबह साढ़े चार बजे जागरण की समाप्ति हुई.

    समिति के मुख्य संरक्षक रमेश सिंह को रौनक ग्रोवर ने तथा संरक्षक डॉ अजय छाबड़ा को नरेश पपनेजा ने माता की चुन्नी ओढ़ाकर सम्मानित किया.

    मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि 20 सितंबर,बुधवार को दोपहर एक बजे से भंडारा चलाया जाएगा जिसमें खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाएगा. 21 सितंबर,गुरुवार को सुबह दस बजे हवन होगा और दोपहर तीन बजे ढोल नगाड़े और गाजे बाजे के साथ भव्य विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी जो  कृष्णा नगर कॉलोनी से न्यू मार्केट,महावीर चौक,अल्बर्ट एक्का चौक होते हुई बड़ा तालाब जाएगी जहां गणपति बप्पा का श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया जाएगा.

     जागरण में सूरज झंडई, करण अरोड़ा,जयंत मुंजाल,चंचल ग्रोवर,कुणाल धमीजा,वंश डावरा,गीत सचदेवा,सुमित मिढ़ा, वरुण गेरा,दीपांशु गांधी,कनिश गाबा,साहिल सरदाना,जतिन मिढ़ा और ऋषभ शर्मा समेत अच्छी खासी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे.

This post has already been read 2945 times!

Sharing this

Related posts