सुनहरी शुरुआत: टाटीसिल्वे में ‘फीट ऑन बीट डांस क्लास’ की दूसरी ब्रांच खुली!

‘फीट ऑन बीट डांस क्लास’ कि संचालिका निलु सिंह ने बताया कि टाटीसिल्वे के टाटी मोर्ड, सीएनजी पंप के पीछे स्थित में अपनी डांस क्लास के दूसरी ब्रांच का उद्घाटन किया गया। इस नए केंद्र में डांस, ज़ुम्बा, और कराटे जैसे कई प्रकार के क्लासेज़ होंगें। उद्घाटन समारोह में मिसेज झारखंड फैशन फेम खुशी काकन,मिसेज झारखंड तरंग मित्तल और मिसेज इंडिया वन इन अ मिलियन ब्यूटी पेजेंट की विजेता रश्मि बेसरा ने रिबन काटकर फीट ऑन बीट एकेडमी का उद्घाटन किया और इसका लक्ष्य है सभी उम्र के लोगों की रूचि को ध्यान में रखते हुए उनकी शारीरिक और मानसिक तरक्की में सहायता करना। नृत्य जीवन को हमेशा स्वस्थ रखने का काम करता है। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से -पिया बर्मन, पुजा कुमारी,रंजीता पांडे,रिंकू,महिमा सिन्हा,नीलम सिन्हा, कृष्ण नंदा,सुषमा भेंगरा आदि लोग उपस्थित थी।

This post has already been read 3369 times!

Sharing this

Related posts