सिटी विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम है: क्लॉप

मैनचेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 21वें दौर के मैच में मैनचेस्टर सिटी का सामना करने से पहले लिवरपूल के कोच जुर्गन क्लॉप ने कहा कि सिटी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और उसे हराना असान नहीं है। लिवरपूल फिलहाल, ईपीएल की तालिका में 54 अंकों के साथ पहले पायदान पर है जबकि सिटी 47 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। दूसरे पायदान पर मौजूद टोटेनहम हॉस्पर के 48 अंक हैं लेकिन उसने 21 मैच खेले हैं। बीबीसी ने क्लॉप के हवाले से बताया, हमें अन्य मैचों की तरह इस मैच के लिए भी अच्छी तरह से तैयार रहना होगा और पूरी शिद्दत से खेलना होगा। क्लॉप ने कहा, दूसरी टीमों के बारे में मुझे जितना पता है उसके मुताबिक, सिटी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। केवल अंक बदले हैं, हमारी तैयारी में किसी प्रकार का बदलाव नहीं आया है। सिटी ने पिछले सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था।

This post has already been read 7557 times!

Sharing this

Related posts