सारा के साथ काम नहीं कर रहे हैं सैफ

मुंबई। बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान का कहना है कि वह अपनी बेटी सारा अली खान के साथ काम नहीं कर रहे हैं। सैफ की बेटी सारा ने वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया है। वर्ष 2018 में सारा की एक और फिल्म सिंबा प्रदर्शित हुयी। दोनों ही फिल्में सुपरहिट रहीं। सारा को लेकर चर्चा चल रही थी कि वे पिता सैफ अली खान के साथलव आज कलके दूसरे पार्ट में नजर आएंगी जबकि सैफ ने इन खबरों से साफ मना किया है। सैफ इन खबरों से काफी ज्यादा चौंक गये हैं। उन्होंने कहा है कि ये खबरें पूरी तरह से गलत हैं। उन्हें इस बात का जरा भी अंदाज नहीं है कि ये सारी अफवाहें कहां से आ रही हैं। इससे पहले सैफ अली खान सारा संग करण जौहर के शो में आये थे। सैफ के साथ काम करने को लेकर सारा ने कहा, मैं अब्बा के साथ काम करना पसंद करूंगी लेकिन फिल्म में मेरे और अब्बा के कैरेक्टर के मायने होने चाहिए। सिर्फ एक औपचारिकता मात्र के लिए फिल्म नहीं बननी चाहिए।

This post has already been read 10076 times!

Sharing this

Related posts