सबका साथ, सबका विकास वाला बजट: रघुवर दास

विपक्षी दलों ने चुनावी बजट बताते हुए आलोचना की

रांची। झारखंड में विभिन्न राजनीतिक दलों ने केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर अपनी मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। सत्ता पक्ष की तरफ से इस बजट को जहां एतिहासिक बताया जा रहा है तो विपक्षी दल इसे चुनावी बजट बताते हुए दावा कर रहे हैं कि किसानों और युवाओं के लिए बजट में कोई राहत नहीं है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में अंतरिम बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह सबका साथ, सबका विकास वाला बजट है। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों समेत समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि एक एकड़ के कृषक को छह हजार रुपया सहायता राशि देने का प्रावधान किया गया है और झारखंड सरकार भी पांच हजार रुपया की सहायता राशि देगी। इस प्रकार झारखंड के एक एकड़ वाले किसान को ग्यारह हजार रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यह न्यू इंडिया का बजट है। उन्होंने बजट में आयकर में छूट समेत अन्य विशेषताओं की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र में अगली सरकार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही बनेगी। विधानसभा में विपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अंतरिम बजट की आलोचना करते हुए इसे चुनावी बजट करार दिया। उन्होंने कहा कि जुमलेवाली सरकार ने बेरोजगार युवकों के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नहीं किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की हालत बदतर कर दी। उन्होंने कहा कि हवाई जहाज से ज्यादा किराया रेल का है। जबकि रेल पर आमलोग सफर करते हैं। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार ने अंतरिम बजट को जनविरोधी और गरीब विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि बजट में बेरोजगारों और नौजवानों के लिए कुछ भी नहीं किया गया। यह बजट लोकलुभावन है तथा पूंजीपतियों के हितों का पोषक है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बजट में सभी तबकों का ध्यान रखा गया है। यह बजट न्यू इंडिया के सपनों को साकार करने में मदद करेगा। उन्होंने अच्छे बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रभारी वित्तमंत्री पीयूष गोयल को बधाई दी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने अंतरिम बजट को कई मायनों में ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा की पीयूष गोयल ने पांच लाख रुपये तक की सालाना आमदनी वाले कर-दाताओं को टैक्स में पूरी छूट दे दी है। इससे सीधे तीन करोड़ लोगों को फायदा होगा। इसके अलावा बजट में और भी कई सकारात्मक चीजें हैं। लोकजन शक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र प्रधान ने बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने बजट में देश के सभी वर्गों का ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए कई कदम उठाए।

This post has already been read 8783 times!

Sharing this

Related posts