श्रीलंका ने 8 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट, दक्षिण अफ्रीका का किया क्लीन स्वीप

पोर्ट एलिजाबेथ। कुसल मेंडिस (नाबाद 84) और ओशादा फर्नांडो (नाबाद75) की अर्धशतकीय पारी के दम पर श्रीलंकाई टीम ने पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्‍ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। मेजबान दक्षिण अफ्रीका की ओर से रखे गए 197 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मेहमान श्रीलंका की टीम ने 2 विकेट पर विजयी रन हासिल कर लिया। श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआती अच्‍छी नहीं रही। कुल स्‍कोर में अभी 34 रन ही जुड़े थे कि उसके दोनों ओपनर दिमुथ करुणारत्‍ने (19) और लाहिरू थिरिमाने (10) पवेलियन लौट चुके थे। दो विकेट जल्‍दी-जल्‍दी गिरने के बाद फर्नांडो और मेंडिस ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट पर 163 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को शानदार जीत दिलाई। मेंडिस ने 110 गेंदों पर 13 चौके लगाए जबकि ओशादा ने 106 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्‍का लगाया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगीसो रबाडा और ओलिवर ने 1-1 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 222 रन बनाए थे। उसने श्रीलंका की पहली पारी 154 रन पर समेटकर 68 रन की बढ़त हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 128 रन पर सिमट गई थी। श्रीलंका ने सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच एक विकेट से जीता था।

This post has already been read 10432 times!

Sharing this

Related posts